
यादें है आपकी तनहा तनहा
rangat चाँदनी की है फीकी फीकी
aasamane भी ओढ़ ली है
ghani si chadar बादलोंकी
बरस रहा है ऐसे सावन
मेघों का हो जैसे रुदन
जानते है वो ये राज जरूर
की आज है आप हमसे दूर
जानते है वो ये राज जरूर
की आज है आप हमसे दूर
phasala हमारे जो है दरमियान
यह रात वो तय कर न पायी
बस में नही मेरा ये मन
साथ है बस इंतज़ार और तन्हाई
यह रात वो तय कर न पायी
बस में नही मेरा ये मन
साथ है बस इंतज़ार और तन्हाई
राह अपनी चल दिए बस
आप तो कहकर 'अलविदा'
मेरा अब तक वही है
जिस मोड़ पे हम हुवे जुदा
जिस मोड़ पे हम हुवे जुदा
आसन भी तो नही बीतना
मौसम ये बिन bahar के
inhi daaliyon पर, khilenge
लेकिन
फूल एक दिन प्यार के
hulki si मुस्कान aapakii
और आंखों में 'thodasa प्यार'
वो हर lamha kurbaan उसपर
जिसने आपका किया इंतज़ार................................
No comments:
Post a Comment
Thank you for your valuable inputs!:)